logo

रामनवमी के शुभ अवसर पर यादव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे कई जोड़े साथ में यज्ञ मंडप कथा का आयोजन हुआ

रिपोर्टर :- सुहैल आलम


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16अप्रेल को यादव समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव उर्फ़ बबलू ने कहा कि सामूहिक विवाह मात्र एक आयोजन भर नहीं हैं, दूरगामी समय में इसके बड़े लाभ हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है।

ग्राम पंचायत सामरी में यादव समाज के युवाओं ने बड़ा धूम धाम से कराई शादी साथ में यज्ञ मंडप का भी कार्यक्रम रहा ग्राम सामरी शिव मंदिर के समीप सामूहिक विवाह सम्मेलन में आधा दर्जन से अधिक जोड़े विधि-विधान से शादी के बंधन में बंधे। जिसमे यादव समाज के अध्यक्ष बबलू यादव, कमलेश यादव, सीताराम यादव, बिन्देश्वर यादव,पुनीत गुप्ता, राम प्रसाद राम, अतुल गुप्ता ओम प्रकाश यादव, व पत्रकार युसूफ खान, एंव सामरी क्षेत्रवासी बने बराती इस मौके पर कमलेश यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के भले के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है।

जानकारी के अनुसार समाज के वरिष्ठ उप सरपंच की अध्यक्षता में यादव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन शहर के ग्राम सामरी में संपन्न हुआ। सामरी में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहर समेत अन्य जगह से वर-वधु शामिल हुए। सम्मेलन में ग्यारह जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंधे।

2
1453 views